Bareilly: जेई निलंबित, पांच दिन में दो पर गिरी गाज...जानें वजह
बरेली, अमृत विचार: एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में रजिस्ट्रेशन में लापरवाही बरतने पर क्योलड़िया के जेई को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया है।
बकाया बिजली बिल पर लगे ब्याज को माफ करने के लिए 15 दिसंबर से ओटीएस योजना चल रही है। योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। योजना में लक्ष्य के सापेक्ष कम रजिस्ट्रेशन और शिविर न लगाने पर क्योलड़िया सब स्टेशन पर तैनात जेई राजकुमार को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जेई विभागीय काम, राजस्व वसूली और बिजनेस प्लान 2023-24 के काम में भी रुचि नहीं ले रहे थे। उनकी उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने की शिकायतें भी मिल रही थीं, इसलिए कार्रवाई की गई है।
पांच दिन में दूसरे जेई को किया गया निलंबित
विभागीय काम में लापरवाही पर पांच दिन में दूसरे जेई को निलंबित किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने विद्युत वितरण सब स्टेशन शाही में तैनात जेई साबिर खां को निलंबित किया था। दो जेई पर कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारी ओटीएस और अन्य कामों को तेजी से करने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- मेट्रो रेल: बरेली में ये मार्ग हो जाएगा सबसे ज्यादा व्यस्त, जानें क्या कहती है मोबिलिटी रिपोर्ट?