Kota Viral Video: पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में अचानक पत्‍नी की मौत, मातम में बदलीं खुशियां

Kota Viral Video: पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में अचानक पत्‍नी की मौत, मातम में बदलीं खुशियां

कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के कोटा में 50 वर्षीय महिला की अपने पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में अचानक मौत हो गई। दंपति के करीबी लोगों ने बताया कि देवेंद्र संदल अपनी पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे थे।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। डकनिया इलाके में ‘सेंट्रल वेयरहाउस’ स्थित देवेंद्र के कार्यालय में मंगलवार अपराह्न दीपिका की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक कर्मचारी देवेंद्र को माला पहनाते दिख रहा है और दीपिका उनके पास खड़ी मुस्कुरा रही हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद दीपिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह कुर्सी पर बैठ गईं तथा सामने मेज पर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दंपति के करीबी लोगों के अनुसार, दीपिका पिछले कुछ वर्षों से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं।

उन्होंने बताया कि कोटा के दादाबाड़ी में शास्त्री नगर के निवासी देवेंद्र ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए अपनी कार्यावधि के पूरा होने से तीन साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया था। उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी गई और मंगलवार को पद पर उनका आखिरी दिन था। 

ये भी पढ़ें- Vasudevan Nair: मशहूर लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख