Unnao: भरभराकर गिरी घर की छत; मलबे के नीचे दबी महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Unnao: भरभराकर गिरी घर की छत; मलबे के नीचे दबी महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

उन्नाव, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद पखरौरा में बीती देररात घर में सो रही महिला पर छत भरभराकर गिर गई। पास ही में हो रहे फाग में शामिल लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह महिला को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुस्तफाबाद पखरौरा गांव निवासी इंदर पाल की पत्नी इंद्राडी खाना खाकर गोद लिए बेटे सुंदरम के साथ सोने जा रही थी। तभी अचानक वहां बनी दीवार का हिस्सा भरभराकर गिर गया। दीवार गिरने की आवाज सुन बेटे ने मां से भागने को कहा और वह बाहर निकल गया। महिला जब तक भागती तब तक छत और दीवार उस पर गिर गई। इंदर पाल पास ही में हो रहे एक फाग के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। 

बच्चे ने घटना की सूचना पिता को दी। वहां मौजूद सभी लोग दौड़े और आनन-फानन में महिला को मलबे से बाहर निकालकर सीएचसी सफीपुर पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: यूपी का नया 'पॉवर हाउस' बनने की राह पर बुंदेलखंड; क्षेत्र में धरातल पर उतर रहीं सौर ऊर्जा की कई बड़ी परियोजनाएं