गोंडा: पीड़ितों के प्रति बनें नरम व अपराधियों पर कठोर, डीआईजी ने करनैलगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

गोंडा: पीड़ितों के प्रति बनें नरम व अपराधियों पर कठोर, डीआईजी ने करनैलगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

करनैलगंज, गोंडा, अमृत विचार। देवी पाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को करनैलगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया और मातहतों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। 

शुक्रवार को अचानक करनैलगंज कोतवाली पहुंचे डीआईजी ने साफ सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और शस्त्रागार में रखे गए शस्त्रों का निरीक्षण किया और उनकी उपलब्धता की जानकारी ली। डीआईजी ने आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर उपलब्ध जनशक्ति व शस्त्रों की उपलब्धता का आंकलन कर उनकी साफ-सफाई का निर्देश दिया। 

डीआईजी ने कहा कि चुनाव के दौरान आर्म फोर्सेस के रुकने के लिए चयनित स्थानों पर पेयजल, लाइट व साफ-सफाई के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। किसी तरह की कोई कमी न रहने पाए। उन्होने थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त करने और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने का निर्देश भी दिया। 

डीआईजी मे कहा कि थाने पर जाने वाली शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई हो। मौके पर जाकर शिकायत की जांच की जाए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाए। थाने पर अपनी समस्या लेकर आने वाले पीड़ितों को न्याय दिलाना शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 

इस दौरान सीओ चंद्रपाल शर्मा, कोतवाल हेमंत गौड़, कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष कुमार वर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

यात्री प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बलरामपुर फाउंडेशन के सौजन्य से कस्बा कर्नलगंज में बनवाए गए नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का फीता काटकर कर लोकार्पण भी किया गया। उन्होने कहा कि इस प्रतीक्षालय से यहां के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

Untitled-2 copy

यह भी पढे़ं: सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कही ये बात...