Kanpur: महिला कैप्टन से मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार, अकेली महिलाएं व बुजुर्ग रहते टारगेट
कानपुर में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में महिला कैप्टन के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने छह दिन बाद खुलासा कर दिया है। मामले में नौबस्ता पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से दो लुटेरों व एक दुकनदार को गिरफ्तार किया वहीं एक शातिर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।
बुधवार को एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि किदवई नगर ई ब्लॉक निवासी विनीत त्रिपाठी सेना में कैप्टन हैं और वह वर्तमान में कर्नाटक में तैनात हैं। छह फरवरी की दोपहर मछरिया मार्केट के पास उनके साथ बाइक सवार लुटेरों ने उनका मोबाइल लूट लिया था। इस वारदात में तीन लोग शामिल थे। बताया कि पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि गोविंद नगर निवासी रोहित, अंकित, रविदास पुरम गुजैनी निवासी लवी ने घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को गुजैनी से गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि शराब पार्टी और गाड़ी से घूमने के शौक ने उन्हें लुटेरा बना दिया। जब जेब में पैसे नहीं होते हैं तो वह लोग लूट की घटना को अंजाम देते हैं। एडीसीपी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने एक मित्र गोविंद नगर निवासी अर्जुन निषाद की दुकान पर बेच देते थे। फिर वह दुकानदार किसी अन्य को यह मोबाइल बेचता था। पुलिस ने अर्जुन गिरफ्तार कर लिया है।
इसका एक साथी लवी फरार हो गया है, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि पुलिस ने लूट के मोबाइल के साथ सात मोबाइल बरामद किए हैं। एडीसीपी ने बताया कि गोविंद नगर निवासी रोहित 2023 में पनकी थाना क्षेत्र से लूट के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा पनकी थाने में ही उसके खिलाफ अलग-अलग मामले में तीन मुकदमें दर्ज है। बताया जा रहा है कि रोहित चार माह पहले ही जेल से छुटकर आया है और इस बीच उसने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग अकेली जा रही महिलाओं, बच्चो या बुजुर्गों से मोबाइल लूट करते हैं और उसे ले जाकर दुकान में सस्ते दामों पर बेंच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता जगदीश प्रसाद पांडेय, चौकी प्रभारी बसंत बिहार दीपमाला दुबे, चौकी प्रभारी विराट नगर नंदू सिंह, उपनि सुधीर कुमार, सतेन्द्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी दक्षिण अजय कुमार गंगवार शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- Exclusive: बिगड़ी जीवन शैली, बदला खानपान 53 फीसदी जवान हड्डियों से परेशान... विटामिन-डी की कमी के शिकार भी हो रहे लोग