शक्तिफार्म: शिक्षक ने छात्रों को डंडों से बेरहमी से पीटा...पुलिस और बीईओ के पास कराई शिकायत दर्ज

शक्तिफार्म: शिक्षक ने छात्रों को डंडों से बेरहमी से पीटा...पुलिस और बीईओ के पास कराई शिकायत दर्ज

शक्तिफार्म, अमृत विचार। ग्रामसभा रुदपुर स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के एक शिक्षक ने विद्यालय के दो छात्रों को डंडों से बेरहमी के साथ पिटाई कर चोटिल कर दिया। पीड़ित छात्रों के पिता ने पुलिस एवं खंड शिक्षाधिकारी को शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की।  
 
ग्रामसभा बैकुंठपुर निवासी शंकर सरकार ने खंड शिक्षाधिकारी एवं चौकी पुलिस को सौपे शिकायती पत्र में कहा कि गत शनिवार को कक्षा 9 में अध्यनरत उनके दो जुड़वा पुत्र उद्धव सरकार एवं विवेकानंद सरकार (14) विद्यालय में कुछ विलंब से पहुंचा तो विद्यालय के एक शिक्षक आग बबूला होकर उनके दोनों पुत्रों को डंडे से बुरी तरह से पीट दिया एवं दोनों बच्चों के साथ अभद्रता की।
 
पिटाई के कारण उसके कमर व पीठ पर कई जगह चोट के निशान भी बन गए। घर पहुंचकर जब दोनों ही छात्र रात को दर्द के मारे करहाने लगे तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित छात्रों के पिता ने आरोप लगाया कि उक्त शिक्षक इससे पूर्व भी कई छात्रों के साथ बुरी तरह से मारपीट की। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी तरुण पंत ने कहा कि शिक्षकों का बच्चों के साथ मारपीट करना गैरकानूनी है। घटना उनके संज्ञान में आया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक से घटना की जानकारी लेकर जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।