बरेली: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मतलब नाथ नगरी में भी खुलेंगे कमाई के नए रास्ते

बरेली: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मतलब नाथ नगरी में भी खुलेंगे कमाई के नए रास्ते

सुरेश पांडेय, बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार के बजट में उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की घोषणा का लाभ नाथ नगरी में बदलने जा रही बरेली को भी मिलेगा।

इसके पीछे अयोध्या का उदाहरण दिया जा रहा है, जहां पिछले दस दिनों में ही 20 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि नाथ नगरी का कुछ समय बाद प्रदेश के धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर प्रमुख स्थल के तौर पर उभरना तय है, हर व्यावसायिक वर्ग के साथ सरकार का भी लाभ इससे बढ़ेगा।

बजट में धार्मिक पर्यटन पर जोर देते हुए 149 नए हवाई अड्डे बनाने की घोषणा से कई सेक्टरों को लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है। बरेली में लगभग 235 करोड़ रुपये से तैयार हो रही नाथ नगरी भी इसी कतार में है। चूंकि बरेली से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों के लिए हवाई यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए माना जा रहा है कि यहां भी पर्यटकों के आने का रास्ता खुलेगा। 

रेल-सड़क की अच्छी कनेक्टिविटी भी इसमें सहायक होगी। धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से जिले में प्राचीन जैन मंदिर बरेली से डेढ़ सौ किमी ही दूर नैनीताल भी सकारात्मक भूमिका अदा करेगा। नाथ नगरी में धार्मिक पर्यटन बढ़ने से बरेली में रेहड़ी, ऑटो रिक्शा, होटल, रेस्त्रां से लेकर स्ट्रीट फूड वालों की आमदनी बढ़ेगी। रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।

जितना धार्मिक पर्यटन, उतना भरेगा सरकार का खजाना
नाथ नगरी में धार्मिक पर्यटन शुरू होने के बाद सरकार का खजाना भी भरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हाल ही में अनुमान जताया गया था कि अगले साल तक काशी में आठ, मथुरा में 11 और अयोध्या में 12 से 15 करोड़ तक लोग धार्मिक पर्यटन के लिए आ सकते हैं। 

वित्तीय मामलों के जानकार पंकज श्रीवास्तव कहते हैं कि सरकार का आकलन है कि कोई धार्मिक पर्यटक अगर एक हजार रुपये भी खर्च करेगा तो उसका एक हिस्सा सरकार के खजाने में भी जाएगा। पंकज के मुताबिक वाराणसी और अयोध्या में इंटरनेशनल हवाई अड़्डा है और इलाहाबाद में राष्ट्रीय, इसलिए वहां ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। बरेली के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध होने का लाभ मिलेगा।

ये भी पढे़ं- UP Board Exam: अग्रेजी को लेकर न हो परेशान, एक्सपर्ट के ये टिप्स करेंगे काम... समस्या होगी झट से दूर