UP Board Exam: अंग्रेजी को लेकर न हो परेशान, एक्सपर्ट के ये टिप्स करेंगे काम... समस्या होगी झट से दूर

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे- वैसे बच्चों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं। अक्सर यूपी बोर्ड के छात्र सबसे अधिक अंग्रेजी विषय को लेकर चिंतित रहते हैं, बच्चों के मन में अंग्रेजी कम पढ़ें जाने का डर हमेशा रहता है। जिसको लेकर परीक्षा के आते ही परेशान हो जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्सपर्ट की ऐसी बेहतरीन टिप्स लाए हैं, जिससे अंग्रेजी की टेंशन आपकी झट से दूर हो जाएगी।
क्या बोले एक्सपर्ट?
अंग्रेजी के एक्सपर्ट फ़िरोज़ अली ने बताया कि हिंदी मीडियम के होने के कारण अंग्रेजी का विषय और भाषा दोनों को लेकर बच्चों में ये डर रहता है कि अंग्रेजी की परीक्षा में पास होना बेहद मुश्किल है, जिसको लेकर बच्चे परेशान होने लगते है।
मगर अब अंग्रेजी की परीक्षा बेहद आसान हो गई, जिससे कोई भी बच्चा पास कर सकता है। अब अंग्रेजी की बेसिक नॉलेज होने की जरूरत है, अगर छात्र को अंग्रेजी की बेसिक नॉलेज का अच्छा ज्ञान है तो वह बेहद असानी से परीक्षा पास कर लेगा। इसके लिए छात्रों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, केवल पढ़ाई कर बार- बार रिविजन करने की जरूरत हैं।