बरेली: मुख्यमंत्री ने त्रिशूल एयरपोर्ट पर किया चेंजओवर, नेताओं से पूछा हाल

बरेली: मुख्यमंत्री ने त्रिशूल एयरपोर्ट पर किया चेंजओवर, नेताओं से पूछा हाल

बरेली, अमृत विचार। रामपुर जाने के लिए बुधवार को त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चेंजओवर के दौरान कुछ देर रुके। जिले के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल चाल पूछा और फिर रामपुर के लिए रवाना हो गए।

दरअसल, रामपुर की बिलासपुर सीट से दूसरी बार विधायक बने प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के बेटे गुरकीरत सिंह औलख की बुधवार को शादी थी। विवाह समारोह में सीएम के शामिल होने की सूचना और त्रिशूल एयरपोर्ट पर चेंजओवर होने की जानकारी मंगलवार रात पुलिस-प्रशासनिक को मिली थी। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट के आसपास कड़े इंतजाम किए गए थे। 

दोपहर करीब 1.50 बजे सीएम त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान आदि ने उनका स्वागत किया।

सीएम ने कम से कम समय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से हाल चाल पूछा। इसके बाद रामपुर को रवाना हो गए। वापसी पौने चार बजे के करीब हुई। वापसी में वन मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने सीएम से मुलाकात की।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुलिस को शक, युवती की हत्या में सेक्स रैकेट का हो सकता है हाथ

 

 

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...