रामपुर: विवाहिता की हत्या में पति समेत दो को दस-दस साल की कैद

रामपुर: विवाहिता की हत्या में पति  समेत दो को दस-दस साल की कैद

रामपुर, अमृत विचार। जहर देकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में एडीजे द्वितीय की कोर्ट ने आरोपी पति सहित दो लोगों को दस-दस साल की कैद और  प्रत्येक पर 16-16 हजार का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है।

मामला स्वार थाना क्षेत्र के गांव मुकदपुर से जुड़ा है। उत्तराखंड के थाना काशीपुर के गांव लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी मस्सा सिंह ने अपनी बेटी सर्वजीत कौर का विवाह स्वार के रहने कमलजीत सिंह से 27 फरवरी 2011 को किया था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा था,लेकिन उसके बाद ससुरालियों ने उससे दहेज में पांच लाख रुपये और एक कार की मांग कर दी थी। 

मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसको जहर दे दिया था। दिल्ली में उपचार के दौरान 13 नवंबर 2011 को उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई  एडीजे द्वितीय  की कोर्ट में चल रही थी। इस मामले में बुधवार को कमलजीत और ऋषिपाल को कोर्ट ने दस-दस साल की कैद और 16-16 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है।

ट्रायल के दौरान मां बेटे की हो गई थी मौत
विवाहिता के पिता ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी कमलजीत,ऋषिपाल,सास बलवीर कौर और देवर सोनी और आरोपी बनाया था।जिसके बाद मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। एडीजीसी प्रमोद सागर ने बताया की सुनवाई के दौरान सास बलवीर कौर और देवर सोनी की मौत हो गई। बचे दो आरोपियों को दस-दस साल की कैद और 16-16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

पहले हल्द्वानी फिर दिल्ली में चला था इलाज
ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग पूरी नही होने पर जहर दे दिया गया था। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए पहले हल्द्वानी में उसका इलाज कराया था। सुधार नहीं होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:- Technology के शीर्ष जोखिम जिनका हम वर्ष 2040 तक सामना करेंगे

ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत