बरेली: चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, गलियों में होती रही गश्त

बरेली: चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, गलियों में होती रही गश्त

बरेली, अमृत विचार। बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद किसी तरह का कोई विवाद न हो इसके लिए पुलिस दिन भर सतर्क रही। शहर के प्रमुख चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों में पुलिस को तैनात कर पेट्रोलिंग कराई गई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पीएसी और आरएएफ …

बरेली, अमृत विचार। बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद किसी तरह का कोई विवाद न हो इसके लिए पुलिस दिन भर सतर्क रही। शहर के प्रमुख चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों में पुलिस को तैनात कर पेट्रोलिंग कराई गई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पीएसी और आरएएफ की कंपनियों को भी तैनात किया गया। पुलिस अफसर भी सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था देखते रहे।

फैसले को लुकर बुधवार सुबह से ही शहर से लेकर देहात तक पुलिस सड़कों पर मुस्तैदी से तैनात रही। शहर से लेकर गांव तक हर संवेदनशील इलाके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। मिश्रित आबादी वाली जगहों पर पुलिस देर शाम तक गश्त करती रही। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। शहर के आजमनगर, गुसाई गौटिया, हजियापुर, उमरिया, परतापुर चौधरी समेत सीबीगंज और कैंट के कई इलाकों में पुलिस गश्त कराई गई।

इसके साथ ही पुलिस की साइबर क्राइम की टीमें सोशल मीडिया पर नजर रखे रहीं। व्हाट्सएप और फेसबुक पर कमेंट और पोस्ट करने वालों को लगातार फालो किया गया। पुलिस ने कई खुराफातियों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर ले रखे थे। हालांकि देर शाम तक जिले में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस सतर्क रहे इसलिए एडीजी, डीआइजी और कप्तान सड़कों पर उतरे और माहौल पर नजर बनाए रखी।

“सीबीआई कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क थी। संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही थी। अभी भी पुलिस उन पर नजर बनाए हुए है।”– रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी