कल्याणपुर पेशाब कांड: उंगली मोड़ते और घूसा मारते नजर आए आरोपी... एक और VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कानपुर के कल्याणपुर पेशाब कांड में एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा।
कानपुर के कल्याणपुर पेशाब कांड में एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। जिसमें आरोपी छात्र की उंगली मोड़ते और घूसा मारते हुए नजर आ रहे।
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एमसीए छात्र को अगवा कर पीटने और मुंह में पेशाब करने के मामले में सोमवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी छात्र की उंगली मोड़ते और घूसा मारते हुए नजर आ रहे।
कल्याणपुर पेशाब कांड में एक और वीडियो वायरल। pic.twitter.com/3r5DjeliYh
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) January 15, 2024
छात्र आरोपियों से मिन्नतें कर रहा। इसके बाद भी आरोपियों को दिल नहीं पसीजा। हालांकि पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि छह आरोपी फरार है। साथ ही एलआईयूकर्मी को भी निलंबित कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये था मामला
एमसीए छात्र का तमंचा लगाकर अपहरण कर व मारपीट के दौरान पेशाब पिलाने के एलआईयूकर्मी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, कुकर्म, हत्या करने का प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही है।
मामले में प्रथम दृष्टया एलआईयूकर्मी की संलिप्तता मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने एलआईयूकर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिलाबदर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सोमवार देर रात गोवा गार्डन राधापुरम निवासी एमसीए के छात्र आयुष द्विवेदी की इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवती का मैसेज आया। युवती ने आयुष को परेड स्थित दूध बंगले के पीछे बुलाया था। झांसे में आकर आयुष अपने साथी अभिषेक उर्फ बिट्टू के साथ मौके पर गया।
आयुष मौके पर पहुंचा तो एक कार खड़ी थी, जिसमें एलआईयूकर्मी धर्मेंद्र यादव का बेटा हिमांशु यादव, जिम संचालक शुभम सोनकर, नंदू दुबे, ऋषभ चौहान, रजत, मोहित, आयुष मिश्रा व दो अज्ञात लोग सवार थे। उक्त लोगों ने आयुष व साथी अभिषेक को जबरन गाड़ी में बिठा कर मारपीट की। इसके बाद आरोपी दोनों को कोपरगंज रेलवे पटरी पर ले गए, जहां आयुष पर तमंचे से फायर किया।
लेकिन आयुष बाल-बाल बच गया था। इस दौरान आरोपियों ने आयुष से मारपीट के दौरान उसे बारी-बारी पेशाब पिलाई। आरोपी दोनों को लेकर कल्याणपुर के केसा चौराहा पहुंचे, जहां एलआईयूकर्मी धर्मेंद्र यादव ने भी उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद आरोपी आयुष को छोड़ कर मौके से फरार हो गये थे। अपहरण की सूचना पर मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें- कल्याणपुर पेशाब कांड: दो और वीडियो सोशल मीडिया में हुए वायरल… हत्या करने के लिए 50 हजार की हो रही थी डील