Kanpur में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक: 30 लाख न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को टॉयलेट क्लीनर पिलाया, घर से निकाला

Kanpur में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक: 30 लाख न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को टॉयलेट क्लीनर पिलाया, घर से निकाला

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार में दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता से मारपीट कर टॉयलेट क्लीनर पिलाकर हत्या करने के प्रयास का ससुरालीजनों पर आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है, कि पति ने उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया। हालत बिगड़ने पर मायके पक्ष ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
  
रावतपुर के गणेश नगर की रहने वाली अफरी फातिमा ने आरोप लगाया कि उसका 9 फरवरी 2024 को रेलबाजार निवासी युवक से निकाह हुआ था। शादी के पांच छह माह बाद से दहेज में 30 लाख रुपये की मांग के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। आरोप है, कि पति किसी युवती से फोन पर बात कर रहे थे उसने विरोध किया तो मारपीट कर दी। यहां तक कि सास, ससुर भी प्रताड़ित करने लगे। 

गंभीर आरोप लगाया कि सास ससुर और पति ने दबोचकर टॉयलेट क्लीनर पिलाकर हत्या का प्रयास किया। इसमें जेठानी, ननद और नंदोई ने सहयोग किया। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हालत बिगड़ने पर उसने मायके पक्ष को जानकारी दी। इसके बाद उन लोगों ने उसे भर्ती कराया। 

इस संबंध में रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि नवविवाहिता का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मायके वालों की तहरीर पर आरोपी पति, सास, जेठानी, ननद के खिलाफ मारपीट, शारीरिक क्रूरता और मानसिक उत्पीड़न करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur के हैलट अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज को टरकाया, तीमारदार ने प्रमुख अधीक्षक से की शिकायत

 

 

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा