JIO फाइबर  मैनेजर अपहरण कांड : कसार देवी क्षेत्र के होमस्टे में बंधक बनाया था मैनेजर, अल्मोड़ा कनेक्शन से मचा हड़कंप

अल्मोड़ा निवासी विशाल ने अपने दो साथियों के साथ बनाया था फिरौती का प्लान

JIO फाइबर  मैनेजर अपहरण कांड : कसार देवी क्षेत्र के होमस्टे में बंधक बनाया था मैनेजर, अल्मोड़ा कनेक्शन से मचा हड़कंप

मुरादाबाद/अल्मोड़ा अमृत विचार। हाथरस से अगवा किए गए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को अल्मोड़ा के कसारदेवी क्षेत्र के होमस्टे में बंधक बनाकर रखने की बात सामने आ रही है। इस घटना में अल्मोड़ा निवासी तीन युवकों के नाम सामने आने पर अल्मोड़ा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। 

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी राजपुरा अल्मोड़ा निवासी विशाल और उसके दो अन्य साथी कनैली निवासी सुजल और माल गांव निवासी करन बिष्ट मैनेजर का अपहरण कर उसे अल्मोड़ा लाए थे। यहां कसार देवी क्षेत्र के एक होम स्टे में उसे बंधक बनाकर रखा था। एक रात आरोपी वही ठहरे थे, जिसके बाद अगले दिन फिरौती की रकम लेने के लिए मुरादाबाद गए थे। जहां एसटीएफ व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। अपहरण मामले के अल्मोड़ा कनेक्शन का पता लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। बदमाश मैनेजर का अपहरण कर कब उसे यहां लेकर पहुंचे, होम स्टे स्वामी को इस मामले की जानकारी थी या नहीं, कब उसे वापस लेकर गए, पुलिस इन तमाम सवालों की गहराई से तफ्तीश में जुट गई है। 

इतनी बड़ी घटना के बाद हर कोई यह सोचकर अचंभित है कि आखिरकार मजदूरी करने वाला युवक इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे सकता है। वहीं इस संबंध में एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा का कहना है कि मामले की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया है। तीनों आरोपियों का अल्मोड़ा में कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद किया था अपहरण
मुरादाबाद। जियो कंपनी के मैनेजर के अपहरणकर्ताओं ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद उसका अपहरण किया था। जिसके बाद सभी आरोपी उसे अल्मोड़ा ले गए थे। एसटीएफ व हाथरस पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों का कहना है कि जनपद हाथरस निवासी गोलू राणा की मुंह बोली बहन की शादी गोलू ठाकुर निवासी छतारी जनपद बुलंदशहर के गांव के पास कैनैनी में हुई थीं। जहां उसका आना-जाना था और इसी बीच इन दोनों की जान पहचान हो गयी थी। जानकारी में आया है कि गोलू ठाकुर का कार (जो मौके से बरामद हुई है) के स्वामी जय किशन से पैसों को लेकर विवाद था। जिसके चलते गोलू ठाकुर ने अपने सहयोगी गोलू राणा, गौरव ठाकुर व प्रशान्त कुमार के साथ मिलकर जय किशन की गाड़ी छीन ली थी।

जिसकी शिकायत वाहन स्वामी जय किशन ने थाना छतारी जनपद बुलंदशहर में की थी। जिसकी छानबीन थाना छतारी पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए गोलू चार दिन पूर्व जनपद हाथरस में गोलू राणा के पास आकर रहने लगा था। नये साल के पहले दिन हाथरस रेलवे फाटक के पास चारों लोग शराब पीने के लिए ठेके पर गये थे, जहां पर अपहृत अनुभव भारद्वाज जनपद हाथरस भी आया हुआ था और यही पर इन लोगों द्वारा अभिनव के साथ मारपीट की और फिर यह लोग अभिनव को कार में बैठाकर अल्मोड़ा ले गए।

ये भी पढे़ं : हाथरस से Jio फाइबर मैनेजर का अपहरण, फिरौती लेने मुरादाबाद पहुंचे बदमाश....मुठभेड़ में चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा