पुनर्वास विश्वविद्यालय में परीक्षा के मानक बदले, उत्तर लिखने की शब्द सीमा खत्म, ग्रेड मानकों में भी परिवर्तन
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में परीक्षा के मानकों में बदलाव किया गया है। उत्तर लिखने की शब्द सीमा की बाध्यता खत्म कर करने के अलावा ग्रेड के मानक भी बदल दिए गए हैं। अब प्रश्नों की प्रकृति के अनुसार उचित शब्द सीमा में लिखे उत्तर पर अंक दिए जाएंगे।
परीक्षा समिति की बैठक में बदलावों पर निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंर्तगत लिखित परीक्षा में 75 अंकों वाले प्रश्न-पत्रों में खण्ड-अ, खण्ड-ब और खण्ड-स में अधिकतम शब्द सीमा में संशोधन किया गया है। अब सीजीपीए (संचयी ग्रेडिंग प्वाइंट औसत्र) 7.5 की जगह 6.5 ओवरआल प्रदर्शन पर प्रथम श्रेणी दी जाएगी। संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) के अंतर्गत अब पी से ओ तक ग्रेड पाने वाले को उत्तीर्ण माना जाएगा। नॉन क्रेडिट कोर्स में पास और फेल के लिए पहले की तरह ही पी और एफ लागू रहेगा। यदि किसी विषय में प्रायोगिक और लिखित दोनों परीक्षाएं हैं तो दोनों में 40 प्रतिशत को पासिंग प्रतिशत माना जाएगा। छात्र आंतरिक मूल्यांकन में शून्य नंबर पाता है, लेकिन सेमेस्टर परीक्षा में न्यूनतम पासिंग अंक प्राप्त कर लेता है तो उसे उत्तीर्ण माना जाएगा। कक्षा में बिना सूचना के तीन दिन से अधिक अनुपस्थित पर अभिभावकों सूचना भेजी जाएगी।
अधिकतम 7 ग्रेस मार्क्स मिलेंगे
छात्रों को अधिकतम 7 ग्रेस मार्क्स दिया जा सकता है, यदि कोई छात्र 7 अंक दिए जाने पर उत्तीर्ण हो जाता है। कुल 100 अंकों में 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन से दिए जाएंगे जबकि 75 अंक सेमेस्टर परीक्षा पर आधारित होंगे। इसमें 90 या इससे अधिक अंक पाने वाले को 10 ग्रेड प्वाइंट मिलेंगे। 80 से 90 के बीच 9 प्वाइंट, 70 से 80 अंक पर 8 प्वाइंट, 60 से 70 पर 7 प्वाइंट, 50 से 60 पर 6 प्वाइंट मिलेंगे। 40 से 50 पाने पर औसत 5 प्वाइंट और 40 से नीचे प्राप्त करने पर अनुत्तीर्ण माना जाएगा।
सीजीपीए के अनुसार के श्रेणी
7.5 से अधिक –प्रथम श्रेणी, विशेष योग्यता के साथ
6 से 7.5 प्रथम श्रेणी
4.5 से 6 द्वितीय श्रेणी
4 से 4.5 तृतीय श्रेणी
समाजशास्त्र और सामाजिक विज्ञान परीक्षा समय में बदलाव
विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र और सामाजिक विज्ञान विभाग की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। यह परीक्षाएं 15 से 24 जनवरी के बीच आयोजित की जानी थी। अब यह परीक्षाएं 25 जनवरी तक संचालित की जाएंगी। परीक्षार्थी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ले सकते हैं। हिंदी परास्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 जनवरी से होंगी
यह भी पढ़ेः पेपर अच्छा न होने पर छात्रा ने गोमती में लगाई छलांग, मिला सुसाइड नोट