बहराइच: एक ही आधार नंबर पर अलग-अलग नाम से सरकारी सुविधा ले रही महिला
कृष्णा कुमारी बनकर सम्मान निधि, फ्री राशन ज्ञानवती मिलकर लिया प्रधानमंत्री आवास
बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत रौंदोपुर निवासी एक महिला का एक ही आधार नंबर से अलग अलग नाम द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है। इसका खुलासा जांच में हुआ तो हड़कंप मच गया। डीडीए अधिकारी ने आवास निर्माण के लिए आए बजट की रिकवरी के निर्देश दिए हैं।
जिले के फखरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रौंदोपुर में मामला प्रधानमंत्री आवास में हेरा फेरी से जुड़ा मामला उजागर हुआ है। जिसमें ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव से मिलकर हेराफेरी कर अपने परिवार के दो सगे भाइयों की अपात्र पत्नियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया जो प्रधानमंत्री आवास के पैरामीटर पर कहीं से भी फिट नहीं थी।
वहीं इस मामले की शिकायत जब उनके पड़ोसी ने जिले के डीआरडीए में की तो जांच में दोनों महिलाएं अपात्र पाई गई। लेकिन इस पूरे मामले में इससे भी बड़ा भ्रष्टाचार उस समय उजागर हुआ जब इन दो महिलाओं में से एक की आधार कार्ड में हेरा फेरी कर उसका नाम तक बदल दिया। जबकि वह महिला अपने पुराने नाम पर पीएम किसान सम्मान निधि व पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ उठा रही है। एक ही आधार नंबर पर दो अलग अलग नाम से भ्रष्टाचार कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही है।
मामले की सच्चाई सामने के बाद जहां पीडी ने दोनों आवास के लाभार्थियों को आवास के लिए अपात्र घोषित करते हुए सरकारी धन की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं ब्लॉक के बीडीओ भ्रष्टाचार पर पंचायत सचिव व लाभार्थी पर विधिक कार्रवाई कराने के बजाय आवास के धन की रिकवरी रोकने के लिए पीडी को मामले पर पुनर्विचार करने के लिए पत्र जारी कर रहे हैं और पंचायत सेक्रेट्री को कार्रवाई से बचाने के लिए जिले के आला अफसरों की गणेश परिक्रमा करते दिखाई पड़ रहे हैं।
वहीं डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर दिया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह महिला ले रहीं लाभ
फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रौंदोपुर के मजरा सुआगाड़ा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत सचिव रौंदोपुर रीता पाल ने ग्राम प्रधान से सांठ गांठ कर उनके ही परिवार से जुड़े दो सगे भाइयों की पत्नियों उमा देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश व ज्ञानवती पत्नी रमा शंकर को आवास दे दिया। जबकि दो लाभार्थी आवास की पात्रता को कहीं से भी पूरा नहीं करते थे।
पंचायत सचिव रीता पाल ने प्रधान के साथ मिलकर कृष्णा कुमारी पत्नी रमा शंकर को जो ग्राम पंचायत रौंदोपुर के आधार में छेड़छाड़ कर ज्ञानवती पत्नी रमाशंकर बना कर प्रधान मंत्री आवास दे दिया। जबकि ज्ञानवती का नाम राजस्व अभिलेखों में कृष्णा कुमारी पत्नी रमा शंकर के नाम पर दर्ज है और वह कृष्णा कुमारी के नाम से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि की सभी किस्तों का लगातार लाभ उठाती रही है और तो और कृष्णा कुमारी पत्नी रमा शंकर प्रधान मंत्री मुफ्त राशन योजना का भी लाभ ले रही हैं।
ये भी पढ़ें- Bahraich News : वकील के बेटे से मारपीट, लेखपाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन