Bareilly: इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, लेखपाल भी फंसा...35 लोगों पर FIR, जानें क्या है मामला
बरेली, अमृत विचार : जमीन संबंधी मामलों में रिपोर्ट दर्ज न करने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, चौकी प्रभारी सेटेलाइट राजीव कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल को शनिवार देर रात निलंबित कर दिया। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी मानुष पारीक से कराई थी। एसपी सिटी ने जांच में तीनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया।
बारादरी के आकाश पुरम निवासी मोहम्मद इलियास ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की थी कि उनकी पत्नी शाहीन सगीर के नाम पर नवादा शेखान में जमीन है। जिस पर वह नर्सरी और बेंत के फर्नीचर का कारोबार करते हैं। बिजली कनेक्शन भी शाहीन के नाम ही है लेकिन निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार और उसके गिरोह के साथी जमीन पर जबरन करने की कोशिश कर रहे हैं।
आरोप लगाया कि सावन कुमार का थाना प्रभारी बारादरी सुनील कुमार, सेटेलाइट चौकी प्रभारी राजीव शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने थाना बारादरी में शिकायत की तो मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन उन्हें ही उठाकर हवालात में बंद कर दिया था। शिकायत मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच एसपी सिटी मानुष पारीक को सौंपी। एसपी सिटी की जांच में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज राजीव शर्मा और दीवान अनिल कुमार का निलंबित कर दिया।
लेखपाल समेत 30-35 लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज
मोहम्मद इलियास के मुताबिक उन्होंने नवादा शेखान में 28 अप्रैल 2023 को राकेश भसीन, राजेश भसीन आदि से जमीन का बैनामा अपनी पत्नी शाहीन सगीर के नाम कराया था। जमीन पर अवैध रूप से निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार, मुरादाबाद के कांठ निवासी अमित कुमार, पीलीभीत की नई बस्ती निवासी चंदन खां और मुरादाबाद कटघर निवासी अंकित त्रिपाठी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
आरोपियों ने नवाबगंज के मोहल्ला वसीनगर मियां की मस्जिद निवासी रेनू से उनकी जमीन के फर्जी तरीके से पांच बैनामे कराए हैं। रेनू ने जमीन को पैतृक बताया। आरोपी कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके हैं और कई बार 30-35 लोगों के साथ उनके यहां आकर कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में इलियास की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।
निलंबित लेखपाल और उसके साथियों के खिलाफ एक और रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : निलंबित चकबंदी लेखपाल और उसके साथियों पर एक और महिला ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नवादा शेखान निवासी नुसरत जहां के मुताबिक कि उनका प्लॉट नवादा शेखान में है। प्लॉट पर पीलीभीत के गांव कबूलपुर और हाल निवासी आनंद विहार काॅलोनी, नवादा शेखान निवासी सुनील कुमार, चकबंदी लेखपाल सावन कुमार और रामपुर की पश्चिमी रेलवे काॅलोनी ज्वालानगर निवासी दीपक कुमार कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं। आरोपी निर्माण कार्य में भी बाधा डाल रहे हैं। न्यायालय के आदेश के बाद भी आरोपी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों का गिरोह है जो लोगों की जमीन पर कब्जा करके औने पौने दामों में बेच देते हैं। पूर्व में भी कई लोगों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 62 साल के प्रेमी की 20 साल पुरानी गर्ल फ्रेंड निकली कातिल, दूसरे बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी हत्या