Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे

कानपुर, अमृत विचार। विकास दुबे से बड़ा कांड करने की धमकी देने वाले और बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर गोपाल सचान ने पुलिस को गच्चा दे दिया। दो माह में पुलिस उसे तलाश भी नहीं पाई।

इधर, हनुमंत विहार पुलिस गैंगेस्टर पर 25 हजार का इनाम घोषित करने की योजना बना रही थी। अधिकारियों से फाइल की मंजूरी होती उससे पहले वह हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे भी ले आया। 

नौबस्ता में राधापुरम त्रिमूर्ति अपार्टमेंट के पास रहने वाले फतेहपुर चांदपुर के राहुल पटेल बिल्डर हैं। जरौली का रहने वाला गैंगस्टर गोपाल सचान से उनका प्रापर्टी का विवाद चलता है। 8 अक्टूबर को हनुमंत विहार सब्जी मंडी के पास गोपाल स्कार्पियो से आए और थार से जा रहे राहुल को रोककर उसकी गाड़ी पर गोली चला दी थी। 

मामले में हनुमंत विहार पुलिस ने गैंगस्टर के साथी अमन सचान को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था और उसकी तलाश हो रही थी। बिल्डर पर फायर मामले की विवेचना हनुमंत विहार थाने के दरोगा अभिनव चौधरी कर रहे थे। दरोगा ने गैंगस्टर की पत्नी से पूछताछ की थी।

इस पर उसने दरोगा को फोन कर धमकाया था। दरोगा पर कई आरोप भी लगाए थे। इसके बाद एक युवक को धमकाने के दो आडियो भी वायरल हुए थे। जिसमें गैंगस्टर कह रहा है कि विकास दुबे से बड़ा कांड न करूं तो गोपाल सचान मेरा नाम नहीं। उसकी गिरफ्तारी और इनाम घोषित करने की तैयारी चल रही थी, इसी बीच वह कोर्ट से स्टे ले आया।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स