झारखंड में बच्चे के शव को देने से अस्पताल प्रबंधन ने किया इनकार, स्वास्थ्य मंत्री की पहल से मिला शव 

झारखंड में बच्चे के शव को देने से अस्पताल प्रबंधन ने किया इनकार, स्वास्थ्य मंत्री की पहल से मिला शव 

रांची। झारखंड में गोमो के 11 वर्षीय अयान अंसारी की मौत शनिवार देर शाम रानी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद 37 हजार बिल बकाया होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को देने से इनकार कर दिया। प्रबंधन घंटों जिद्द में अड़ा रहा कि जबतक भुगतान नहीं होगा तब तक शव उनके हवाले नहीं किया जाएगा। 

बच्चे के मामा मकसूद अंसारी ने आज बताया की इसे सांस लेने में तकलीफ थी। बीते छह दिनों में करीब 2 लाख का भुगतान भी अस्पताल में कर दिया। फिर पैसे खत्म हो गए। इस बीच अयान की मौत हो गई। फिर किसी तरह स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से बात हुई।

मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने कल देर रात ही अस्पताल प्रबंधन से बात किया और बिल माफ कराया। इसके बाद कल देर रात 10:30 कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्चे का शव परिजनों को सौंपा गया। मकसूद अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का आभार जताते हुए कहा कि मंत्री डॉ अंसारी ने दुख के समय साथ दिया, आंख से आंसू पोछने का काम किया है। 

ये भी पढ़ें-दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा