रामपुर : रेलवे लाइन के किनारे मिला क्षत-विक्षत शव, नहीं हुई शिनाख्त
बिलासपुर,अमृत विचार। क्षेत्र के गांव भैंसिया ज्वालापुर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने पर खलबली मच गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
क्षेत्र के गांव भैंसिया ज्वालापुर में रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पाकर उप निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, उसकी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। बलवान सिंह ने बताया कि मृतक की आयु लगभग 45 वर्ष है उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए थानों से संपर्क किया गया है। वहां से गुमशुदा लोगों की सूची मंगवाई गई है। बहुत जल्द शव की शिनाख्त करा ली जाएगी।
ये भी पढ़ें : रामपुर : जलती मोमबत्ती गिरने से घर में लगी आग, मचा हड़कंप