संभल : सौंधन के प्राचीन किले की भूमि पर कब्जा, जर्जर हालत देख डीएम नाराज
एएसआई से कहा-मौके पर आकर देखें स्थिति
संभल के सौंधन में प्राचीन किले का हाल देखते डीएम व एसपी।
संभल/सौंधन/अमृत विचार। डीएम राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने गांव सौंधन मोहम्मदपुर में ऐतिहासिक इमारत किले का जायजा लिया। जहां किले की हालत जर्जर दिखी जबकि जमीन पर भी कब्जा नजर आया। डीएम का कहना रहा कि किले के पास कूप, प्राचीन मंदिर और पास में ही मस्जिद है। इस बारे में एएसआई से यहां आकर स्थिति देखने के लिए कहा जाएगा।
गांव सौंधन मोहम्मदपुर में स्थित किले का निर्माण 1645 ई. में शहंशाह शासनकाल में कराया गया था। इस किले का सरंक्षण पुरातत्व विभाग करता है। शनिवार को शाम डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा ऐतिहासिक धरोहर किले का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने पास में बने कूप प्राचीन मंदिर का जायजा लिया और मस्जिद तक जाकर देखा। किले की हालात जर्जर नजर आई। किले की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था जबकि किले के अंदर मकान बने थे। किले के अंदर बनी बाउंड्री गिर चुकी है। डीएम और एसपी ने किले में घूमकर स्थिति की जानकारी ली।
एएसआई को जानकारी देकर सुधार कराने के लिए कहा। बताया गया कि किले की भूमि पर एक बुर्ज तथा बाहर एक कुआं व पास ही मंदिर है। 60 मीटर की दूरी पर मस्जिद है। किला और मस्जिद दोनों पुरातत्व विभाग से सरंक्षित हैं। लगातार किला खंडहर होता जा रहा है। पास बने कुएं में कूड़ा डालकर पटान किया जा रहा है। उसके ऊपर उपले पाथे जा रहे हैं। एसपी ने लोगों को उपले पाथने से मना किया। ग्राम प्रधान को कुएं की सफाई कराने के निर्देश दिए गए। एएसआई के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं : संभल : बेटी की शादी टूटने से खफा पिता ने चार लाख की सुपारी देकर कराई थी अधिवक्ता की हत्या