IHF Trophy Men's Handball: भारत के हाथ लगी पहली जीत, बांग्लादेश को 35-29 से दी शिकस्त
लखनऊ, अमृत विचार: शानदार रणनीति, आक्रामक रुख और मजबूत डिफेंस की बदौलत मेजबान भारत ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज - एशिया) घर में पहली जीत का स्वाद चखा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित अटल बिहारी वाजपेई क्रीड़ा संकुल में खेली जा रही चैंपियनशिप में भारतीय यूथ हैंडबाल टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश को 35-29 से हरा दिया। भारतीय जूनियर हैंडबाल टीम को आज भी हार का सामना करना पड़ा।
भारत की यूथ अंडर-18 टीम को घरेलू दर्शकों के समर्थन का भी फायदा मिला। पहले हॉफ में बांग्लादेश ने कड़ी चुनौती दी, इसके बावजूद मेजबान ने पहले हॉफ में 17-15 से करीबी बढ़त बनाने में कामयाब रही। दूसरे हॉफ में भारतीय खिलाड़ियो ने रणनीति बदलने के साथ हमलों की रफ्तार भी बढ़ा दी। इसका फायदा भी मिला। भारतीय गोलकीपर नवीन ने भी कई उम्दा बचाव कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से मनीष यादव और रवि ने 9-9 गोल दागे। अंशु ने 7, रोहित ने 6 व सुयश अवस्थी ने 2 गोल किए। बांग्लादेश से मोहम्मद रतुल उद्दीन ने 9 गोल किये। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भारतीय यूथ टीम के मनीष यादव को मुख्य अतिथि विधान जायसवाल (पीसीएस, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, यूपीएसएससी) सहित कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, हैंडबॉल एसोसिशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व कार्यकारी निदेशक डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
हार गई टीम
भारतीय जूनियर हैंडबाल टीम को हार का सामना करना पड़ा। कजाकिस्तान ने भारत को 40-31 से हराया। कजाकिस्तान मध्यांतर तक 24-13 से आगे था। कजाकिस्तान से डौरेन टिलेक्काबिल ने 11 गोल दागे। डौलेट मुरातोव ने 10, निकिता ने 8 व रूस्तम ने 6 गोल किए। भारत की ओर से अजय मोयाल ने 11, मनदीप ने 8 व मोहित ने 5 गोल करने में सफलता हासिल की।
उज्बेकिस्तान की यूथ टीम जीती
दिन में खेले गये मुकाबलों में उज्बेकिस्तान की यूथ अंडर-18 टीम ने कजाखिस्तान को 43-34 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। जूनियर अंडर-20 वर्ग में उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 37-12 से हराया।
आज के मुकाबले
उज्बेकिस्तान बनाम बांग्लादेश (यूथ)- दोपहर 1:00 बजे
कजाकिस्तान बनाम उज्बेकिस्तान (जूनियर) - शाम 3:00 बजे
भारत बनाम कजाकिस्तान (यूथ)- शाम 5:00 बजे
भारत बनाम बांग्लादेश (जूनियर) - शाम 7:00 बजे
यह भी पढ़ेः पेपर अच्छा न होने पर छात्रा ने गोमती में लगाई छलांग, मिला सुसाइड नोट