धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाशोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाशोत्सव

लखनऊ, अमृत विचार: गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाश उत्सव 5 व 6 जनवरी को गुरु सिंह सभा नाका हिंडोला, डीएवी इंटर कॉलेज और यहिया गंज गुरुद्वारा में श्रद्धा व सत्कार से मनाया जाएगा।

5 जनवरी को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में शाम 6.30 बजे से रात 11 बजे तक दीवान सजेगा, जिसमें रहिरास साहिब के पाठ के बाद हजूरी रागी राजिन्दर सिंह आरती एवं शबद कीर्तन का गायन करेंगे। ज्ञानी गुरजिंदर सिंह गुरु गोविन्द सिंह के जीवन की कथा पर व्याख्यान देंगे। रात 8 से 11 बजे तक कवि दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंथ कवि चरनजीत सिंह चन (लुधियाना), इंजीनियर करमजीत सिंह, नूर पाठक, जमीर अली जमीर (मलेरकोटला), डॉ. हरी सिंह जाचक (लुधियाना), सरदार रछपाल सिंह पाल (जालंधर) अपनी कविताओं से संगत को निहाल करेंगे।

6 को प्रातः 5 से 10 बजे तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में दीवान सजेगा। जिसमें पवित्र आसा की वार का शबद कीर्तन सुखजीत सिंह हजूरी रागी (दरबार साहिब अमृतसर) गायन करेंगे। आकाशवाणी लखनऊ द्वारा आधे घंटे के सजीव प्रसारण के बाद पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी को श्रद्धालु शबद कीर्तन गायन करते हुए डीएवी इंटर कॉलेज में सजे पंडाल में पालकी पर ले जाएंगे। विशेष रूप से आये रागी अरविंदर सिंह नूर (हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर) शबद कीर्तन और ज्ञानी अंग्रेज सिंह (मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा सीसगंज दिल्ली) कथा व्याख्यान का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

इस कार्यक्रम में माता गुजरी सत्संग सभा, सिमरन साधना परिवार के बच्चे शब्द कीर्तन गायन करेंगे जो शाम 4.30 बजे तक चलेगा। शाम का कार्यक्रम गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहिया गंज में 6.30 बजे शुरू होगा जो रात 1.30 तक चलेगा। शब्द कीर्तन कथा व्याख्यान के कार्यक्रम के बाद गुरु ग्रंथ साहिब पर फूलों की वर्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ेः IHF Trophy Men's Handball: भारत के हाथ लगी पहली जीत, बांग्लादेश को 35-29 से दी शिकस्त

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा