पेपर अच्छा न होने पर छात्रा ने गोमती में लगाई छलांग, मिला सुसाइड नोट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 1090 चौराहे के पास से शनिवार को पेपर अच्छा न होने से परेशान छात्रा ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची गौतमपल्ली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि परिजन से बातचीत की जा रही है।

एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि छात्रा का नाम मीनाक्षी शुक्ला है। वह बी-काम अंतिम वष्र की छात्रा है। दुबग्गा के लालाबाग गांव की रहने वाली है। जांच में सामने आया कि शनिवार को राजेंद्रनगर स्थित नवयुग स्कूल में पेपर देने के लिए आई थी। पेपर देने के बाद शाम करीब 5:40 बजे 1090 के पास पहुंची और गोमती में छलांग लगा दी। एसीपी ने बताया कि पुल पर एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा था कि पेपर अच्छा नहीं हुआ है। इसके चलते वह फेल हो जाएगी। इससे पहले वह कभी फेल नहीं हुई है, तो इस टैग के साथ नहीं जीना चाहती है। गौतमपल्ली पुलिस ने उसकी तलाश में एक टीम को लगाया है। परिजन ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है।

यह भी पढ़ेः Lucknow News : निर्माणाधीन मकान में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

संबंधित समाचार