बाराबंकी,अयोध्या,शाहगंज रेलखंड पर चलेगा रेलवे कार्य, सद्भावना समेत कई ट्रेनों का बदला रुट

बाराबंकी,अयोध्या,शाहगंज रेलखंड पर चलेगा रेलवे कार्य, सद्भावना समेत कई ट्रेनों का बदला रुट

लखनऊ अमृत विचार । उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या -शाहगंज-जफराबाद रेलखंड पर स्टेशनों के बीच रेलवे नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। यह ट्रेनें बुधवार से ही बदले मार्ग से चलाई जा रही है। जो यात्री रेलवे यात्रा करने वाले या प्लान कर रहे हैं तो वह ट्रेनों की रुट की जानकारी लेकर सफर करें,नहीं तो उनकों परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी-
दिल्ली से 10 से 19 जनवरी तक चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर जं.-जौनपुर सिटी-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी। इसी क्रम में रक्सौल से 18 जनवरी 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनल से 17 जनवरी14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते,मऊ से 14 जनवरी 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर जं.-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते, जयनगर से 16,19 जनवरी 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते तथा अमृतसर से 15 और 17 जनवरी,14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस बदले मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं आजमगढ़ से 17 जनवरी तक 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस आजमगढ़ से शाम 4:25 बजे के स्थान पर 1 घंटा रि-शिड्यूल कर 5:25 बजे चलाई जायेगी।
ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी गोरखनाथ एक्सप्रेस
लखनऊ मंडल के अन्तर्गत लखनऊ जं. के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर ब्लॉक लिये जाने के कारण पूर्व से दिया गया गाड़ियों के आंशिक निरस्तीकरण को बढ़ाया जा रहा है। गोरखपुर से 9 से 14 जनवरी तक 15009 गोरखपुर-मैलानी गोरखनाथ एक्सप्रेस ऐशबाग-लखनऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी। वापसी में मैलानी से 10 से 15 जनवरी, तक 15010 मैलानी-गोरखपुर गोरखनाथ एक्सप्रेस लखनऊ जं.-ऐशबाग के मध्य निरस्त रहेगी।
रेलवे कार्य के चलते ट्रेनों के निरस्तीकरण में बदलाव
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जं. स्टेशन पर नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों के निरस्तीकरण में संशोधन निम्नवत किया जायेगा। लखनऊ जं. से 12 दिसम्बर से 15 जनवरी तक चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस, छपरा 11 दिसम्बर से 16 जनवरी, तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, फर्रुखाबाद 12 दिसम्बर, से 17 जनवरी तक चलने वाली 15088 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस छपरा 12 दिसम्बर से 18 जनवरी तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।