गोंडा: सीएम योगी ने 1423 युवाओं को बांटा 71 करोड़ का लोन, कहा- युवाओं के आर्थिक स्वावलंबन में सहभागी बन रही डबल इंजन की सरकार
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत बांटे गए ऋण के डेमो चेक

गोंडा, अमृत विचार। यूपी के गोंडा जिले के स्वास्थ्य चिकित्सा महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया समझ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंडल के 1423 युवा उद्यमियों को 71 करोड रुपए का लोन प्रदान किया। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य की कमी नहीं है कार्य करने की इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकताहै।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की ताकत के आंकना हो तो वहां के युवाओं की प्रतिभा व ऊर्जा से मापा जा सकता है। युवाओं के इस आर्थिक स्वावलंबन में डबल इंजन की सरकार सहभागी बन रही है। सीएम योगी ने मंच से गोंडा के 8 बहराइच के 3 तथा बलरामपुर व श्रावस्ती को दो दो युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत पांच पांच लाख रुपये के लोन का डेमो चेक वितरित किया। इसके अलावा एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत पांच महिलाओं को टूल किट दिया गया।
कार्यक्रम को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री राकेश सचान, जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान व सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम मौजूद रहे।