CM योगी ने बहराइच में नव निर्मित तहसील का किया उद्घाटन, कहा- आक्रांता का महिमा मंडन करना देशद्रोह है

CM योगी ने बहराइच में नव निर्मित तहसील का किया उद्घाटन, कहा- आक्रांता का महिमा मंडन करना देशद्रोह है

बहराइच, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को सुबह 10.48 बजे जिले मिहीपुरवा तहसील का उद्घाटन करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यहां उन्होंने नव निर्मत तहसील भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आक्रांता का महिमा मंडन करने वाले लोगों पर जमकर हमला किया। साथ ही जिले को नए बाईपास की स्वीकृति देते हुए विकास पर जोर दिया।

जनपद के मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील का भवन बनकर तैयार हुआ है। जिसका उद्घाटन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भेड़िया ने आतंक मचाया तो वह पकड़ा गया। वन्यजीव के हमले में मौत से दुख होता है, लेकिन आश्रितों को तुरंत मुआवजा भी दिया जाता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले लोग आक्रांताओं का महिमा मंडन करते हैं, यह नहीं चल सकता। यह देशद्रोह है।

उन्होंने कहा कि जिले की वर्ष 2017 से पहले जीडीपी छह हजार करोड़ रूपये से कुछ अधिक थी। जबकि आठ साल में चार गुना से अधिक 25 हजार करोड़ रूपये की हो गई। उन्होंने कहा कि बहराइच की पहचान कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग, महाराजा सुहेलदेव से है। इको टूरिज्म के तहत वन्यजीव में काफी विकास कराएंगे।

उन्होंने कहा कि जल्द ही महाराजा सुहेलदेव की स्मारक का भी उद्घाटन होगा। ऐसे में लोग वीरों के शौर्य को न भूलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के एक लाख 10 हजार लोगों को आवास मिल चुका है। जबकि 1041 ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार वृद्ध, विधवा और विकलांगों को पेंशन दे रही है।

इस दौरान विधायक सरोज सोनकर, सांसद डॉक्टर आनंद गोंड, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, अन्य विधायक के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी राम नयन सिंह, सीडीओ मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम अश्विनी कुमार मौजूद रहे।

एक घंटे में लखनऊ से आयेंगे बहराइच

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच जिले में नए बाईपास निर्माण की मंजूरी दे दी है। ऐसे में जंगल और महाराजा सुहेलदेव आने वाले पर्यटक एक घंटे में लखनऊ से बहराइच पहुंचेंगे। इसके बाद वह जिले की अन्य जगह का भ्रमण कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-संभल के बाद अब बहराइच दरगाह मेले पर रोक लगाने के लिए उठी मांग, वीएचपी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- यह सूर्य मंदिर

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर