शाहजहांपुर: तिलहर में पुलिस से मुठभेड़, बरेली के 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

शाहजहांपुर: तिलहर में पुलिस से मुठभेड़, बरेली के 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना तिलहर की पुलिस टीम से मंगलवार की सुबह बरेली के 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार की सुबह यह मुठभेड़ उस समय हुई जब एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी के पर्यवेक्षण और सीओ तिलहर प्रयांक जैन के निर्देशन में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि जैतीपुर रोड पर भुड़ेली गांव के पास खाली खेतों में संदिग्ध दो बदमाश मौजूद हैं।  

तिलहर के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ जैतीपुर रोड पर तड़के पहुंचे तो गांव भुड़ेली के पास जैतीपुर रोड पर दो संदिग्ध बिना नंबर की बाइक पर आते दिखे। पुलिस द्वारा जब उन्हें चेक करने के लिए गाड़ी रोकी तो दोनों भागने लगे और उनके से एक बाइक लेकर जैतीपुर रोड की तरफ भागन निकला। दूसरे ने खेतों में भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। 

पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक गोली अभियुक्त के बाएं पैर में लग गई, वह खेत में गिर गया। पूछताछ में अपना नाम आरिफ निवासी गांव परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर जनपद बरेली बताया। साथ ही भागने वाले का नाम शाकिर निवासी गांव मुड़िया जागीर थाना देवरनिया जनपद बरेली बताया। जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि घायल बदमाश अजीज तिलहर व थाना कटरा का गैंगस्टर व गौकशी के मुकदमों का वांछित अपराधी है और उस 25 हजार का पुरस्कार घोषित है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सुबह कोहरा, दिन में धूप... शीतलहर से कंपकपाए लोग

 

ताजा समाचार