शाहजहांपुर: पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगाकर दी जान, दो वर्ष से पत्नी मायके से नहीं आ रही थी ससुराल
शाहजहांपुर, तिलहर, अमृत विचार: पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव करनापुर के 26 वर्षीय सुनील कुमार ने रविवार की सुबह अपने घर के एक कमरे में कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों को जब जानकारी हुई, तो उन्होंने सुनील कुमार को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव के लोगों ने बताया कि सुनील कुमार की शादी छह वर्ष पहले पीलीभीत के बिलसंडा के गांव गुड़गांमा की पूनम देवी के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि दो वर्ष से पत्नी पूनम मायके रह रही है। कई बार सुनील कुमार उसे लेने भी गया, लेकिन वह सुनील कुमार के साथ नहीं आई।
ग्रामीणों के अनुसार पत्नी के ससुराल से न आने से सुनील कुमार गुमसुम रहता था और उसी के वियोग में रविवार को उसने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली।सुनील कुमार के एक दो वर्ष की बेटी भी है, जो पत्नी पूनम देवी के पास ही रहती है। सूचना पर सुनील कुमार के घर पूनम देवी अपनी बच्ची के साथ पहुंची। पूनम देवी ससुराल पहुंचते घर में कोहराम मच गया और पत्नी अपने पति सुनील कुमार के शव से लिपट लिपटकर रो रही थी।
वहीं प्रभारी कोतवाल देवेंद्र कुमार ने बताया कि सुनील शराब पीने का आदी था, पत्नी के साथ मारपीट करता था, इसलिए दो वर्ष से पत्नी मायके में रह रही थी। सुनील की मौत के मामले में कोई तहरीर नहीं आई है और परिजनों ने सुनील के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दिवंगत विधायक के गांव पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दी श्रद्धांजलि