Kanpur में एमआर का अपहरण: रात भर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आरोपी निकले एटीएम हैकर

Kanpur में एमआर का अपहरण: रात भर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आरोपी निकले एटीएम हैकर

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में नशेबाजी में गाली गलौज का विरोध करने पर कार सवार आरोपियों ने एक एमआर का अपहरण किया और इसके बाद उसे बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीटा। इस बीच किसी तरह पीड़ित ने आरोपी के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई। बदहवासी हालत में थाने पहुंचकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का गंभीर आरोप है, कि मामले में सभी नामजद आरोपी एटीएम हैकर भी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
  
अहिरवां के सदानंद नगर निवासी कमल कुमार तिवारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह एक दवा कंपनी में एमआर हैं। पीड़ित ने बताया कि 22 दिसंबर की रात को वह लाल बंगले से अपने घर लौट रहे थे। तभी काली बाड़ी के पास कार सवार नीरज ठाकुर, गोलू चंदेल, यश ठाकुर, अभिरल अवस्थी और आदित्य चौहान ने उन्हें रोका और नशेबाजी कर बेवजह गालीगलौज करने लगे। इस पर उन्होंने विरोध किया तो आरोपी कार में बैठाकर उनका अपहरण कर लिया। 

इसके बाद आरोपी नीरज अपने चट्टे में ले गया। जहां पर उन्हें रात भर बंधक बनाकर बुरी तरह से मारापीटा। इसके बाद देर रात वह किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंचे। पीड़ित कमल ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी आरोपी उनके घर पर आसपास के लोगों के उनके बारे में पूछताछ कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि सभी आरोपी एटीएम हैकर हैं और पहले भी लूट समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur में ठेकेदार की मौत: दो गाड़ियों के बीच में फंस गया था, ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी बैक रहा था