Bahraich News : सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि बलिका समेत दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र निवासी सूरज बाइक से भतीजी को मामा के घर रेउसा छोड़ने जा रहा था। रेउसा के पास अज्ञात तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों जख्मी हो गए। पुलिस ने उन्हें नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया। हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने सूरज को बहराइच मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। जबकि घायल भतीजी का इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कोतवाली देहात के भटपुरवा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक तीरथ राम मंगलवार रात रंजीतपुर गांव से पैदल घर की तरफ जा रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

उधर श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला बाजार में मंगलवार को अज्ञात घायल अवस्था में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कोतवाली देहात के पेड़वा निवासी सुनील के रुप में की। परिजनों ने बताया कि सुनील बाइक से बहन के घर से अपनी बेटी को लाने जा रहा था। तभी वह डंपर की चपेट में आ गया। 

इसके अलावा  रानीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी धर्मराज पत्नी का इलाज कराने के लिए बाइक से बुधवार को जिला अस्पताल आए थे। अस्पताल में पत्नी को भर्ती करवाने के बाद वापस अकेले जा रहे थे। रानीपुरवा गांव के पास मवेशी आने से बाइक पलट गई। जिससे वह घायल हो गए। घायल को आसपास के लोगों की मदद से इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में 22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

संबंधित समाचार