काशीपुर: बस सर्विस के मालिक पर मारपीट का आरोप

काशीपुर: बस सर्विस के मालिक पर मारपीट का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। मॉल में सामान के बिल में अन्य सामान का रुपया जोड़ने पर सही कराने गए युवक के साथ लाइन में खड़े दंपति व अन्य ने मारपीट की की। इस दौरान युवक का अंगूठा भी टूट गया। साथ ही आरोपियों ने कानून कार्यवाही करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में कचनाल गोसाई निवासी संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि वह 14 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे वह एसआरएस मॉल में मार्ट में सामान की खरीदारी करने गया था। जब वहां से सामान की खरीदारी करके बिल काउण्टर से बिल लेकर आगे बढ़ा, तो देखा कि सामान के बिल में एक सामान का पैसा अधिक लिखा हुआ है, जो सामान उसने लिया ही नहीं था।

उसके बाद बिल नेकर वह सही कराने काउंटर पर वापस गया तो बिल काउंटर की लाइन में खड़े दीक्षित बस सर्विस के मालिक वरूण दीक्षित ने गाली दी। जिस पर पीड़ित ने गलत बिल की जानकारी दी, तो वरुण दीक्षित गाली गलौज कर मारपीट करने लगा।

आरोप है कि इस दौरान आरोपी अत्याधिक नशे में था। वही आरोप है कि मारपीट में वरुण के साथ खड़ी उनकी पत्नी व बेटे और एक अन्य अंकुर शर्मा ने भी मारपीट की। जिसे मॉल में मौजूद अन्य लोगों ने बचाया। जिसके बाद वह पुलिस में शिकायत करने के लिए मॉल से बाहर आया, तो आरोप है कि उक्त लोगों ने भी मारपीट की। जिसमें उसके एक हाथ का अंगूठा भी टूट गया। पुलिस ने तहरीर अनुसार सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज