नोएडा: ऑटिज्म से पीड़ित छात्र के साथ मारपीट के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, स्कूल सील

नोएडा: ऑटिज्म से पीड़ित छात्र के साथ मारपीट के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, स्कूल सील

नोएड। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 55 स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक ने ऑटिज्म से पीड़ित 10 वर्षीय लड़के के साथ कथित तौर पर मारपीट की। इस घटना का कथित वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। लड़के के परिवार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया और स्कूल को सील कर दिया गया। 

लड़के के परिवार को मारपीट की इस घटना के बारे में तब पता चला जब शुक्रवार को इसका वीडियो गलती से माता-पिता और स्कूल अधिकारियों के व्हाट्सऐप समूह पर साझा हो गया। यह घटना बुधवार को हुई थी। इस वीडियो में शिक्षक को लड़के के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इसके तुरंत बाद, लड़के के परिवार ने आरोपी शिक्षक, स्कूल प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और अन्य के खिलाफ सेक्टर 58 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

बच्चे के पिता वरुण गोयल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘मेरा बेटा एक निजी स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। वह ऑटिज्म से पीड़ित है और उसे विशेष देखभाल और ध्यान की आवश्यकता है।’’ गोयल ने कहा कि उन्हें अपने बेटे के साथ दुर्व्यवहार के बारे में तब पता चला जब स्कूल अधिकारियों ने गलती से वीडियो को व्हाट्सऐप समूह में साझा कर दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो में हमने देखा कि स्कूल शिक्षक और विशेष शिक्षक अनिल कुमार ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।’’ सेक्टर 58 के एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि स्कूल के आरोपी शिक्षक (विशेष शिक्षक), प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ बेसिक शिक्षा अधिकारी (गौतम बुद्ध नगर) राहुल पंवार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘वीडियो आज (शनिवार) हमारे संज्ञान में आया और हमने वीडियो के सत्यापन तथा स्कूल की मान्यता की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की जांच के अनुसार स्कूल गैर मान्यता प्राप्त पाया गया और उसे सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Jamshedpur Encounter: मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कनौजिया, डीएसपी डीके शाही को भी लगी गोली

ताजा समाचार

Etawah में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: 18 लोग घायल, 5 गंभीर, शराब के नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड का करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रयागराज: न्यायाधीश यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग में याचिका दाखिल
Waqf Amendment Bill: आज सरकार की नजर मुसलमानों की संपत्ति हड़पने पर है, कल अन्य धार्मिक समुदाय होंगे निशाने पर- विपक्ष 
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन नाबालिग बेटियों समेत पिता की मौत, मां लापता