पीलीभीत:  हाइवे पर पांच बसों में की तोड़फोड़...चालकों और यात्रियों में अफरा तफरी !

पीलीभीत:  हाइवे पर पांच बसों में की तोड़फोड़...चालकों और यात्रियों में अफरा तफरी !

पूरनपुर, अमृत विचार। खुटार मार्ग पर बसों के संचालन को लेकर लेकर विवाद हो गया। कार सवार आधा दर्जन लोगों ने सवारियां लेकर जा रही पांच बसों में तोड़फोड़ की। विरोध पर बस चालको की पिटाई लगा दी। आरोप है कि कार सवारों ने बसों के इंजन में चीनी और ईंट पत्थर डाल दिए और भाग गए। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कार्रवाई के लिए बस चालक ने पुलिस को तहरीर दी है।

बता दें कि बुधवार सुबह देहरादून से पांच निजी बसें सवारियां लेकर पलिया जा रही थी। पूरनपुर खुटार मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक कार सवार मोहनपुर जप्ती चौराहे पर पहुंच गए। बसों को रोक कर और उनमें तोड़फोड़ की। आरोप है कार सवारों के पास लाठी डंडे और धारदार हथियार भी थे। उन्होंने सभी बसों के शीशे तोड़ डाले। अचानक तोड़फोड़ से चालक और यात्री दहशत में आ गए चीख पुकार मच गई। विरोध करने पर कार सवारों ने बस चालकों की पिटाई लगाई। 

तड़के हुई घटना से अफरा तफरी मच गई। आरोप है  कि ने पांच बसों के इंजन में कार सवारों ने ईंट पत्थर और चीनी भर दी। बताया जा रहा मारपीट करने वाले दूसरी बसों के संचालक हैं, जोकि खुटार मार्ग पर इन बसों के संचालन का विरोध कर रहे थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बस चालक ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। इसमें लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर