मुरादाबाद : पूर्व विधायक व ब्लॉक प्रमुख में गाली गलौज के बाद हाथापाई

सरकार के सेवा सुशासन कार्यक्रम में अनुशासन भूले ब्लॉक प्रमुख और भाजपा के पूर्व विधायक

मुरादाबाद : पूर्व विधायक व ब्लॉक प्रमुख में गाली गलौज के बाद हाथापाई

मुरादाबाद/छजलैट, अमृत विचार। भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर विकास खंडों पर ग्रामीणों को सरकार योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए छजलैट ब्लॉक में आयोजित गोष्ठी और प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख में जमकर हाथापाई हुई। इतना ही नहीं टेबल पर पानी की बोतलों से दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हो गए। दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। हालांकि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कराया। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे। सभागार में मौजूद लोगों में से किसी ने पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख के बीच हुए झगड़े की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। झगड़े की वायरल वीडियो को लेकर मामला पार्टी हाईकमान तक पहुंच गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मामले की जानकारी मिलते ही दोनों से बात कर मामले का पटाक्षेप किया।

छजलैट ब्लॉक सभागार में गुरुवार को प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए जनप्रतिनिधियों को पार्टी की ओर से निर्देश दिया गया था। इसके चलते कार्यक्रम में कांठ से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार उर्फ चुन्नु और ब्लॉक प्रमुख राजपाल दोनों शामिल हुए। दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होने का दावा कर रहे थे। इसको लेकर दोनों में मंच पर ही नोकझोंक में बात बिगड़ गई और फिर गाली गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। दोनों ने टेबल पर रखी पानी की बोतलों से एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। दोनों के समर्थक भी एक-दूसरे पर टूट पड़े। ब्लॉक में मौजूद ग्रामीणों में इसको देखकर भगदड़ मच गई। ब्लॉक में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहां मौजूद भीड़ में किसी ने नोकझोंक और हाथापाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ अपेक्षा निंबाडिया, एसडीएम संतदास पवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों का समझाया। इसके बाद मामले की जांच की। थानाध्यक्ष छजलैट विजेंद्र सिंह राठी ने मौके पर मौजूद समर्थकों से मामले की जानकारी ली। दोनों पक्षों की ओर पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

छजलैट ब्लॉक में प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरा होने की खुशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें वह ब्लॉक प्रमुख के चलते मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे। इसी बीच कांठ से पूर्व भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह चुन्नू भी बैठक में पहुंच गए। जहां उन्होंने मुख्य अतिथि की कुर्सी पर बैठने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया और गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। - राजपाल, ब्लॉक प्रमुख छजलैट ब्लॉक

पार्टी के जिलाध्यक्ष की ओर से इस कार्यक्रम का मुझे मुख्य अतिथि नामित किया गया था। मैं मंडल अध्यक्ष आंचल चौधरी व अन्य समर्थकों के साथ मुख्य अतिथि की हैसियत से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। ब्लॉक प्रमुख खुद मुख्य अतिथि की कुर्सी पर बैठे थे। मुझसे कार्यक्रम में आने का निमंत्रण पूछ रहे थे, जबकि मैंने कहा जिलाध्यक्ष ने यहां की जिम्मेदारी दी है। इसको लेकर वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। उनके समर्थक ने मंडल अध्यक्ष पर कुर्सी फेंकी, लेकिन, वह ब्लॉक प्रमुख को लग गई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। - राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नु, पूर्व विधायक कांठ विधानसभा

पार्टी के आठ वर्ष पूरे होने पर सेवा सुशासन कार्यक्रम छजलैट ब्लॉक में आयोजित किया गया था। किसी बात पर दोनों जन प्रतिनिधियों में कहासुनी हो गई है। दोनों का समझा दिया गया है। अब दोनों में आपस में कोई ऐसी बात नहीं है। मामले का पटाक्षेप हो गया है। सभी से आपस में मिलकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने को कहा गया है। - आकाश पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के मकान में चोरी, जेवरात और 1.70 लाख की नकदी गायब

ताजा समाचार