खटीमा: परमिशन 30 की पेड़ काट दिए 80, एसडीएम ने की कारवाई

खटीमा: परमिशन 30 की पेड़ काट दिए 80, एसडीएम ने की कारवाई

खटीमा, अमृत विचार। उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट को बिना परमिशन के पेड़ काटे जाने की सूचना मिली। जिसपर उन्होंने टीम के साथ छापामार कारवाई करते हुए अवैध रूप से काटी गई सागौन की लकड़ी को कब्जे में ले लिया। जांच में सामने आया कि वन विभाग से 30 पेड़ काटे जाने की परमिशन ली गई थी लेकिन अवैध रूप से 80 पेड़ काट दिए गए।
 
उप जिलाधिकारी बिष्ट ने हल्दी घेरा के एक कंपाउंड में पहुंच रखी गई लकड़ी के कागजात मांगे और तत्काल खटीमा रेंज के वनछेत्राधिकारी एमसी जोशी को तलब किया। मौके पर पहुंचे रेंजर जोशी ने बताया कि सागौन के 30 पेड़ काटे जाने की अनुमति वन विभाग से ली गई है।
 
जबकि करीब 80 पेड़ काट दिए गए हैं। काटी गई शाखों की लकड़ी को कब्जे में लेकर उसकी गिनती व नप जो की गई रेंजर एमसी जोशी ने बताया कि लट्टू की नाप जोक नहीं हो सकती है जो कल होगी लेकिन उनकी गिनती कर ली गई है जो छोटे-बड़े लगभग 500 हैं। इस अवसर पर तहसीलदार हिमांशु जोशी बैंड दरोगा धन सिंह अधिकारी जागेश्वर वर्मा उत्तम सिंह आदि मौजूद थे।