Banda: इधर हड़ताल खत्म उधर डंफर चालक साइकिल सवार किसान को कुचलकर भागा, मौत

बांदा में डंफर चालक किसान को कुचलकर भाग गया। हादसे में किसान की मौत हो गई।

Banda: इधर हड़ताल खत्म उधर डंफर चालक साइकिल सवार किसान को कुचलकर भागा, मौत

केंद्र सरकार के बनाए जा रहे कानून के विरोध में हड़ताल के खत्म होते ही ड्राइवरों की मनमानी फिर शुरू हो गई। बांदा में डंफर चालक साइकिल से खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को कुचलकर भाग गया। इस हादसे में किसान की मौत हो गई।

बांदा,अमृत विचार। केंद्र सरकार के बनाए जा रहे कानून के विरोध में हड़ताल के खत्म होते ही ड्राइवरों की मनमानी फिर शुरू हो गई। पथरी खदान बालू लेने जा रहे तेज रफ्तार डंफर ने साइकिल से खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।  

फोटो -2

मृतक के भाई का आरोप है कि खदान वालों के दबाव में पुलिस ने परिजनों को बिना जानकारी के शव को वहां से हटा दिया।देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के करहिया गांव निवासी अयोध्या प्रसाद (52) स्वर्गीय केदार प्रसाद साइकिल से अपने खेतों की रखवाली करने जा रहे था। पथरी खदान बालू लेने जा रहे तेज रफ्तार डंफर चालक ने उन्हें बेरहमी से कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

चालक किसान को कुचलते हुए मौके से भाग कर ट्रक को दूर खड़ा कर भाग गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मृतक के भाई राजेश कुमार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस परिजनों को बिना बताए शव को घटना स्थल से लेकर चली गई है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: राहगीरों के लिए सड़क के गड्ढे बने मुसीबत, बस अड्डे के पास खुले नाले बने यात्रियों का सिरदर्द…