मुंबई: गोवंडी में कई दुकानों में आग लगी, बुझाने के प्रयास जारी
मुंबई। मुंबई के गोवंडी उपनगर में एक झुग्गी बस्ती इलाके में स्थित कई दुकानों में मंगलवार दोपहर आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया, "जाकिर हुसैन नगर की एक झुग्गी बस्ती में स्थित एक भवन के भूतल पर चार से पांच दुकानों में दोपहर लगभग तीन बजे आग लग गई।
यह मुख्य रूप से बिजली के तारों, बिजली के उपकरणों, कबाड़ के सामान और कार्डबोर्ड कागज आदि तक ही सीमित है। " उन्होंने बताया कि दमकल के कम से कम चार अग्निशमन वाहन और अन्य गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने का अभियान जारी है। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा- तेलंगाना की कांग्रेस सरकार कालेश्वरम परियोजना मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं चाहती