बरेली: लोगों के घर पहुंच रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूजित अक्षत, 22 को घर-घर मनेगी दिवाली
बरेली, अमृत विचार। अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना देने के लिए घर-घर अक्षत निमंत्रण पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं बरेली में अयोध्या के राम मंदिर से पूजित अक्षत लोगों के घरों तक पहुंचाने का शुभारंभ राजेंद्र नगर स्थित नीलकंठ मंदिर से संघ के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र और विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने किया।
निमंत्रण में 'पूजित अक्षत', प्रभु राम का चित्र और पत्रक दिया जा रहा है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि 22 जनवरी को अपने घर के मंदिरों में रहकर भजन और हनुमान चालीसा का पाठ आदि का आयोजन करें। साथ ही दीपावली जैसा उत्सव मनाएं। क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी को दीपक जलाकर दिवाली मनाने की अपील की थी।
बता दें कि पूरे देश में अक्षत निमंत्रण बांटने की जिम्मेदारी संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संभालेंगे। इसके लिए अलग-अलग टोलियां तैयार की गई हैं। जो रामलला के मंदिर में पूजित अक्षत को अलग-अलग राज्यों के बाद अलग-अलग जिलों में ले जाएंगे। अक्षत के साथ प्रभु राम और नए राम मंदिर का चित्र भी दिया जाएगा। साथ ही लोगों को मंदिर के निर्माण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम, यात्री हो रहे परेशान