पीलीभीत: 4.73 करोड़ से बना तहसील भवन, निर्माण में धांधली का शक, शासन ने बैठाई जांच, प्रशासन में मची खलबली

पीलीभीत, अमृत विचार। विशेष सचिव योजना योजना आयोग रामकेवल की रिपोर्ट के बाद शासन गंभीर हुआ। कलीनगर तहसील भवन के निर्माण में गुणवत्ता में खेल का शक होने पर अब शासन स्तर से जांच बैठा दी गई है। इसके बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है।
बता दें कि जनपद में कालीनगर को कई साल पहले तहसील का दर्जा दे दिया गया था। इसके बाद तहसील के भवन का निर्माण कराया गया। इसमें चार करोड़ 73 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इस निर्माण को गुणवत्ता पूर्ण बताया जा रहा था। इसी बीच बीते दिनों विशेष सचिव योजना आयोग रामकेवल पीलीभीत आए थे। 20 दिसंबर को उन्होंने कलीनगर के नए तहसील भवन का औचक निरीक्षण किया था। जिससे नाखुश हुए थे।
इसके बाद उन्होंने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में फेंसिंग को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर भी नाराजगी जताई थी। इसी के साथ उन्होंने शासन स्तर पर अपनी तहसील भवन के निरीक्षण की रिपोर्ट दी। जिसमें कराए गए निर्माण कार्य में अनियमत्ता बताई। गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए। जिसका शासन ने संज्ञान लिया है। अब इस मामले में जांच के आदेश कर दिए गए है। जिलाधिकारी पीलीभीत से भी रिपोर्ट मांगी गई है। जिससे खलबली मच गई है। उधर अफसर मामले को लेकर चुप्पी साध गए है। ऐसे में अब कईयो की गर्दन फंसती दिख रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बिना फिटनेस और मेंटिनेंस के दौड़ रहे सरकारी शव वाहन, HSRP प्लेट भी नहीं लगी