पीलीभीत: आबादी में पहुंचा भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू...आईवीआरआई टीम ने किया परीक्षण

पीलीभीत: आबादी में पहुंचा भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू...आईवीआरआई टीम ने किया परीक्षण

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक भालू माला कॉलोनी के आबादी क्षेत्र में जा पहुंचा। सुबह-सवेरे आबादी क्षेत्र में भालू को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को पिंजड़े में कैद कर लिया गया। फिलहाल भालू के असामान्य व्यवहार के चलते उसे तीन दिन के लिए निगरानी में रखा गया है।

मामला माला रेंज से सटी माला कॉलोनी का है। बुधवार सुबह एक भालू माला कॉलोनी की आबादी क्षेत्र के पास देखा गया। आबादी के बीच घूमते भालू को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने इसकी वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना था कि भालू मंगलवार रात भी आबादी में पहुंचा था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को जंगल में खदेड़ दिया था। इधर बुधवार सुबह फिर भालू ने आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। सूचना मिलते ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व और वन एवं वन्यजीव प्रभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। भालू के असामान्य व्यवहार को देखते हुए इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भालू को रेस्क्यू करने की रणनीति बनाई गई। प्रशिक्षु आईएफएस विपिन वर्मा के नेतृत्व में करीब आधे घंटे तक चले अभियान के दौरान भालू को पिंजड़े में कैद कर लिया। रेस्क्यू किए गए भालू को माला रेंज स्थित गेस्टहाउस परिसर में रखा गया है।

आईवीआरआई की टीम किया निरीक्षण
आबादी क्षेत्र में पहुंचे भालू के रेस्क्यू के दौरान की उसकी गतिविधियां खासी असामान्य से नजर आई थी। इस पर भालू का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया है। आईवीआरआई बरेली से पहुंची पशु चिकित्सकों की चार सदस्यीय टीम ने भालू का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वन अफसरों के मुताबिक भालू की तीन दिन के लिए निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद ही उसे छोड़ने पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: फंदे से लटका मिला युवक का शव, झगड़े के बाद से था लापता