लखनऊ: भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, IAS अभिषेक प्रकाश को किया सस्पेंड

लखनऊ: भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, IAS अभिषेक प्रकाश को किया सस्पेंड
फाइल फोटो

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। इन्वेस्ट यूपी में रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद सीईओ अभिषेक प्रकाश पर यह कार्रवाई हुई है। अभिषेक 2006 बैच के आईएएस अफसर हैं और वर्तमान में औद्योगिक विकास विभाग के सचिव, साथ ही इन्वेस्ट यूपी के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह लंबे समय तक लखनऊ के डीएम भी रह चुके हैं। वहीं, व्यवसायी से कमीशन मांगने वाले आरोपी निकांत जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अभिषेक प्रकाश के करीबी समझे जाने वाले निकांत जैन पर आरोप है कि सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए जिस उद्यमी ने इन्वेस्ट यूपी में आवेदन किया, उससे बिचौलिया बनकर उसने कमीशन मांगा। इसके बाद उद्यमी ने मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री कैंप में की। मामले को गंभीर मानते हुए एसटीएफ के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में मुख्यमंत्री ने एक गोपनीय जांच बैठाई, जिसकी जांच रिपोर्ट सीधे उन्हें ही सौंपी गई। इसी के बाद मुख्यमंत्री ने अभिषेक को निलंबित कर दिया। 

इससे पहले आरोपी आईएएस अफसर पर लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोप लगे थे। लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा यह मामला है। उनके लखनऊ में डीएम रहते हुए सरोजनीनगर क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर की जमीन का अधिग्रहण हुआ था।

बताया जा रहा है कि उस अधिग्रहण में करीब 90 पट्टे फर्जी पाए गए थे। उन पट्टों को संक्रमणीय भूमिधर जमीन घोषित करके मुआवजा उठाया गया था, जिसमें हेराफेरी की गई। जानकारी के मुताबिक, राजस्व परिषद के चेयरमैन रजनीश दुबे ने इस मामले में एक जांच की थी, जिसमें तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश, एडीएम अमरपाल, एसडीएम, कानूनगो और लेखपाल समेत कई अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था।

ये भी पढ़ें- यूपी के हरित भविष्य के लिए पर्यावरण निदेशालय ने आई-फॉरेस्ट से हाथ मिलाया 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर