कासगंज: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत

कासगंज: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत

कासगंज, अमृत विचार: कासगंज छर्रा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव तहरा निवासी राकेश का 22 वर्षीय युवक बॉबी किसी काम के लिए कासगंज आया हुआ था। बुधवार की शाम साढ़े सात बजे के लगभग वह लौटकर गांव जा रहा था, तभी ढोलना थाना क्षेत्र के वाहिदपुर माफी के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सवार बॉबी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा मौके पर पहुंच गए। 

उन्होंने घटना के बारे में जानकारी हासिल की और घटना की जानकारी मृतक बॉबी के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बॉबी का शव देखकर विलाप करना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि बॉबी की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जौरहा नदी की कोख खाली करने वाले माफियाओं पर होगी कार्रवाई, निरीक्षण करने पहुंचीं सीओ