बहराइच: हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने जा रहे मुन्नाभाई और सहयोगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच, अमृत विचार। फखरपुर थाने की पुलिस ने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे मुन्नाभाई और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी छात्र फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव में स्थित शारदा देवी इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। जिसमें कक्षा 10 के छात्र नसीब अली पुत्र मुसीबत अली भी परीक्षा दे रहा था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को परीक्षा में नसीब अली के स्थान पर शहर के कोतवाली नगर अंतर्गत काजीपुरा निवासी सुमित शर्मा पुत्र क्षितिज शर्मा परीक्षा देने के लिए गया। विद्यालय गेट पर ही जांच के दौरान वह पकड़ा गया।
इसके बाद भी उसके सहयोग में कोतवाली देहात के बंजारी मोड़ निवासी दिव्यांशु तिवारी पुत्र युधिष्ठिर, कोतवाली नगर के कबाबची गली निवासी ऋषभ रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी और घंटाघर चौक निवासी प्रिंस गुप्ता पुत्र राकेश कुमार आ गए। जिस पर पुलिस ने मुन्ना भाई और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर ने बताया कि नसीब अली फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: खैरीघाट में टीम ने तीन आवारा कुत्तों को पकड़ा, नसबंदी के बाद गांव में छोड़े जाएंगे कुत्ते