लखीमपुर खीरी: रुपये मांगने पर आढ़ती ने किया इनकार, धमकी देकर बोला- मंत्री के पास जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: व्यापार के लिए दिए गए चार लाख रुपये मांगने पर आढ़ती ने पीड़ित को धमकाते हुए रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, जब उसने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी ने कहा कि मंत्री के पास जाओ या कोतवाली, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पीड़ित ने मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने पेश होकर पूरी बात बताई। डीएम के आदेश पर कोतवाली तिकुनियां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तिकुनियां निवासी अताउल्ला ने बताया कि उसने बेलरायां निवासी आढ़ती अशफाक खां उर्फ लल्लू खां को चार लाख रुपये 16 जनवरी 2024 को व्यापार करने के लिए दिए थे। इसमें हर हफ्ते मुनाफे से पांच हजार रुपये उसे देना तय हुआ था। आरोपी अशफाक खां ने तीन हफ्ते तक तो उसे मुनाफे की तय रकम दी, लेकिन 31 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच उसे कोई भी रकम नहीं दी। जब उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपी आज-कल कहकर टालता रहा। दो महीने में पूरी रकम लौटाने की बात तय हुई थी, लेकिन अब वह रुपये देने से साफ इनकार कर रहा है।
आरोपी कह रहा है कि जाओ, मंत्री से कहो या थाना तिकुनियां चले जाओ, मेरा कुछ भी नहीं हो सकता। धमकी भी दे रहा है कि ज्यादा करोगे तो खत्म कर देंगे। अताउल्ला ने 28 जनवरी को आरोपी के खिलाफ कोतवाली तिकुनियां पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वह डीएम और एसपी के सामने पेश हुआ और पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, चाचा की हत्या के लिए यहीं से खरीदा था तमंचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद