छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गये 30 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार जब्त 

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गये 30 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार जब्त 
नक्सली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गुरूवार सुबह हुई मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि ज़िला बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी । इस दौरान हुई मुठभेड़ में बीजापुर से 26 और कांकेर से चार नक्सलियों के शव बरामद होने के साथ इन दोनों मुठभेड़ों में अब तक 30 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। 

अभियान के दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान राजू ओयामी शहीद हो गये।क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है मारे गये नक्सलियोंं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। 

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स घुसी है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी के आधार पर दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया। एक दिन पहले जवानों ने एंड्री इलाके को घेर लिया था। वहीं आज गुरुवार की सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 24 नक्सली ढेर, एक जवान की भी मौत

ताजा समाचार

IAS प्रथमेश कुमार को मिला CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, IAS अभिषेक प्रकाश का लेंगे स्थान
बरेली में खुदाई के दौरान सुरक्षा की नई व्यवस्था, रात को रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग जाएंगे लगाए 
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: आरोपियों पर 2019 में हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई, नहीं रखी बीट प्रभारी ने नजर, खानापूर्ति करती रही पुलिस
बरेली में गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत, हैंडपंप और पाइपलाइन की खराबी बनी समस्या
कोई तो बताएगा, मेरा नंबर कब आएगा... वेंटिलेटर पर अस्पतालों की व्यवस्था, उखड़ रहीं मरीजों की सांसें, जानिए क्या बोले जिम्मेदार
अभिषेक प्रकाश ही नहीं, UP ये 10 IAS अफसर भी भ्रष्टाचार के मामले हो चुके हैं निलंबित, पढ़िए डिटेल