लखीमपुर खीरी : महिला को अश्लील गाना और फोटो भेजकर परेशान कर रहा युवक, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी : महिला को अश्लील गाना और फोटो भेजकर परेशान कर रहा युवक, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा की एक महिला को शोहदा अश्लील गाना और फोटो भेजकर परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं उसने महिला की फोटो भी  डीपी में लगा ली है। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित महिला ने बताया कि थाना फूलबेहड़ के गांव दाउदपुर निवासी शाहरुख नाम के युवक ने किसी से उसका नंबर ले लिया और उस पर दिन-रात कॉल कर परेशान करता है। उसके व्हाट्सएप पर अश्लील गाने और फोटो भेजता है। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसकी फोटो भी अपनी डीपी में लगा रखी है। इससे उसकी और उसके परिवार की समाज में काफी बदनामी हो रही है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। परेशान होकर उन्होंने अपने पति को पूरी बात बताई। पति ने जब आरोपी को फोन किया और उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मार देने और समाज में  बदनाम करने की धमकी दे रहा है। इससे महिला और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जौरहा नदी की कोख खाली करने वाले माफियाओं पर होगी कार्रवाई, निरीक्षण करने पहुंचीं सीओ