पीलीभीत: लुटेरों से व्यापारी नेता के पुत्र ने खरीदा कुंडल, पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार

पीलीभीत, अमृत विचार। पति के साथ जा रही बाइक सवार महिला के कुंडल लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। इसी के साथ लूटे गए कुंडल खरीदने वाला सर्राफ (व्यापारी नेता का पुत्र) भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में आरोपियों ने एक दिन पहले भी घटना करने की बात स्वीकार की। एएसपी ने लूटकांड का खुलासा किया। जिसके बाद व्यापारी नेता के पुत्र समेत तीनों आरोपियों को चालान कर कोर्ट में पेश किया गया है। लूट का जेवर खरीदने में व्यापारी नेता के पुत्र की गिरफ्तारी के चलते मामला चर्चा का विषय बना रहा।
घटना 16 मार्च को बनकटी रोड पर हुई थी। जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर चक्रतीर्थ के निवासी चुन्नीलाल अपनी पत्नी माया देवी के सथ बेटी के के घर से लौट रहे थे। बनकटी रोड पर पुष्प कॉलेज के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो अज्ञात युवक आए और तमंचा-चाकू दिखाकर बाएं कान का कुंडल और बाली लूट ले गए थे। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एसपी अविनाश पांडेय ने सर्विलांस, एसओजी और कोतवाली पुलिस समेत तीन टीमों को वर्कआउट में लगाया। पुलिस की टीमों ने कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी चेक किए। इसमें कुछ सुराग हाथ लगे। इसके बाद सुरागरसी करते हुए पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भिंडारा निवासी हरीश कुमार पुत्र नन्हेलाल राठौर और उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) के थाना खटीमा क्षेत्र के ग्राम सैजना ग्रीन के निवासी कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारेलाल को धर दबोचा। दोनों हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सामने आया कि आरोपियों ने एक दिन पहले 15 मार्च को न्यूरिया क्षेत्र में एक महिला के कान का कुंडल लूटने की घटना स्वीकार की। आरोपियों ने लूटे गए जेवरात शहर के मोहल्ला शेखचाँद के रहने वाले सराफ सजल अग्रवाल पुत्र राजेश अग्रवाल को बेचे थे। इस पर पुलिस ने सराफ को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटा गया एक कुंडल बरामद किया गया। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी विक्रम दहिया ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। जिसके बाद आरोपियों को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: खुटार मार्ग पर कार सवारों ने पांच बसों में की तोड़फोड़, चालकों के साथ मारपीट