Etawah News: इटावा सफारी पार्क की लायन सफारी में शेर बाहुबली की मौत… इलाज से नहीं मिल रहा फायदा
इटावा सफारी पार्क में शेर बाहुबली की मौत।

इटावा सफारी पार्क की लायन सफारी में शेर बाहुबली की मंगलवार की शाम को मौत हो गई। वह पिछले डेढ़ साल से बीमार चल रहा था और पिछले एक महीने से सफारी के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क की लायन सफारी में शेर बाहुबली की मंगलवार की शाम को मौत हो गई। वह पिछले डेढ़ साल से बीमार चल रहा था और पिछले एक महीने से सफारी के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
सफारी प्रशासन में बताया है कि सफारी में बाहुबली बब्बर शेर मेगा कोलन नाम बीमारी से लगभग डेढ़ साल से ग्रसित था। जिसका इलाज मथुरा वेटनरी कालेज के विषेषज्ञ डा आर पी पाण्डेय एवं डा मुकेश श्रीवास्तव के परामर्ष के अनुसार लगातार इलाज चल रहा था। समय-समय पर एनिमा देकर फीकल पास कराया जा रहा था तथा अन्य दवायें दी जा रही थी।
10 नवंबर को शेर को फीकल पास करने में कठिनाई और बढ़ गयी तथा उसके द्वारा भोजन भी पूर्ण मात्रा में नहीं लिया जा रहा था। सही ढ़ग एवं समय से फीकल पास न होने के कारण 23 नवंबर को को पिछले पैरों से खड़े होने में असमर्थ दिखा, जिसका उपचार प्रारम्भ किया गया लेकिन 24 नवंबर से वह लड़खड़ाकर चलने लगा और 26 नवंबर पिछले दोनों पैरो से पैरालाइज हो गया।
विशेषज्ञों की सलाह पर लगातार उपचार किया जाता रहा परन्तु बब्बर शेर अपने पिछले पैरो पर खड़ा नहीं हो पाया। 7 दिसंबर को को सफारी पार्क के पशु चिकित्सालय में स्थानान्तरित किया गया तथा उसके इलाज के लिए गुजरात की विशेषज्ञ डॉक्टर भुवा सहित मथुरा बरेली तथा कानपुर की डॉक्टर से सहयोग लिया जा रहा था।
पिछले दो दिनों से बाहुबली ने भोजन ग्रहण करना बंद दिया गया था तथा कल से एक ही स्थिति में लेटा हुआ था। 26 दिसंबर की शाम 6.15 बजे पर चिकित्सा के दौरान बब्बर शेर की मृत्यु हो गई उसकी मौत की पुष्टि सफारी के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने की है बरेली के विशेषज्ञों से बाहुबली का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Etawah Murder: ईंट से कुचलकर युवक की हत्या… परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस