Pakistan : उत्तर पश्चिम पेशावर में आतंकवादी हमला, छह मजदूरों की मौत
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक पुलिस थाने के निर्माण स्थल पर काम कर रहे कम से कम छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण वजीरिस्तान के जनजातीय जिले वाना में हुई। उसने बताया कि आतंकवादियों ने उस वक्त मजदूरों पर हमला किया जब वे अपने तंबू में थे। दक्षिण वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी फरमानुल्लाह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले जांच कर रही है।
फिलहाल, किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इसी जिले में अगस्त महीने में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। हाल के दिनों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें:- गाजा में सहायता पहुंचाने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र में मतदान में फिर देरी